राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच - युवक ने की आत्महत्या

झालावाड़ के कोतवाली थाना इलाके के बसेड़ा मोहल्ला में बुधवार शाम एक युवक ने आत्महत्या कर (youth committed suicide in Jhalawar) ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था.

youth committed suicide in Jhalawar, police investigating the case
युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

By

Published : Dec 28, 2022, 9:32 PM IST

झालावाड़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बसेड़ा मोहल्ला निवासी एक युवक ने अपने ही घर में आत्महत्या कर (youth committed suicide in Jhalawar) ली. परिजनों के अनुसार मृतक अपनी पत्नी से विवाद के चलते पिछले एक साल से मानसिक तनाव में था. जानकारी मिलने पर मृतक के रिश्तेदार और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद युवक को जिला एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में मृतक के परिजनों और कोतवाली थाना अधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा बताया कि मृतक युवक पंकज डोई शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था. पिछले एक साल से अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के चलते मानसिक तनाव में था. युवक की शादी बारां जिले के अंता कस्बे में हुई थी. बुधवार को घर के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे, जिसके चलते मौका पाकर युवक ने जान दे दी. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए किसी को परेशान नहीं करने की बात कही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा.

पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते कोचिंग छात्र ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ब्रेकअप की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details