झालावाड़. शहर के मंगलपुरा इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने अपने घर पर बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Youth commits Suicide in Jhalawar) ली. परिजनों के अनुसार मृतक कई बीमारियों से ग्रसित था. जिसके कारण तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. मृतक इससे पूर्व भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों की सौंप दिया.
मामले की जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर झालावाड़ के मंगलपुरा निवासी राजेंद्र सिंह राजपूत (35) को परिजन अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार राजेंद्र शुक्रवार को अपने घर के कमरे में साफी से फंदे पर लटक मिला, परिजनों की नजर पड़ते ही हड़कंप मच गया और पड़ोसियों की मदद से भी उसे उतारकर जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:भाई को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट मैसेज कर ट्रेन के आगे कूदी महिला, ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज
परिजनों के मुताबिक घर में कोई कलह और विवाद की भी बात नहीं हुई थी. हालांकि, वह लंबे समय से पैर की बीमारी से ग्रस्त चल रहा था, इसी के चलते उसने करीब 2 माह पूर्व भी फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की थी. लेकिन परिजनों ने उसे समय रहते बचा लिया और अब एक बार फिर वह फंदे से लटक गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
धौलपुर में श्रमिक की मौत: धौलपुर जिले के सैंपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजौरा कलां में मनरेगा के तहत नहर पर चल रहे सफाई कार्य के दौरान शुक्रवार को एक श्रमिक की तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत हो गई. श्रमिक के मुंह और नाक से खून आने के बाद वह अचेत हो गया और कार्यस्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. आनन-फानन में परिजनों के साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच और सेक्रेटरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विकास अधिकारी को सूचना देकर अधेड़ श्रमिक को को एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक श्रमिक का नाम होतम पुत्र रामदयाल है.