राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार, परेशान छात्रा ने किया था आत्महत्या का प्रयास - rajasthan hindi news

झालावाड़ में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और परेशान करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से परेशान छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 10:03 AM IST

झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बालिका का रास्ता रोक कर उसपर बातचीत करने का दबाव बनाने तथा परेशान करने की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी करीब 1 माह से फरार चल रहा था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी के कारण बालिका घर से निकलने तक से कतरा रही थी.

हद ये रही कि आरोपी युवक से परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. बाद में नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. बालिका की हालत में सुधार होने के बाद पर्चा बयान लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था.

पढ़ें.अजमेर की आनासागर झील में महिला का शव मिला, जयपुर निवासी मां के साथ गए बेटे की तलाश जारी

थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने आरोपी युवक कमल सिंह तंवर पर उसे रास्ते में रोककर परेशान करने तथा जबरन बातचीत करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपी युवक से परेशान होकर बालिका ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. इसके बाद आरोपी युवक की पुलिस की ओर से तेजी से तलाश की जा रही थी. मामला अति संवेदनशील होने के कारण पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन कर आरोपी युवक की तलाश पिछले एक माह से की जा रही थी. इसके लिए पुलिस की टीम आरोपी युवक के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दे रही थी. बाद में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details