राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - youth murder in jhalawar

झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू भी मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़ की खबर, झालावाड़ युवक की हत्या, youth murder in jhalawar, राजस्थान की खबर
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

By

Published : Jul 15, 2020, 2:17 PM IST

झालावाड़.जिले के सदर थाना क्षेत्र में युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू भी मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

सदर थाना अधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि सुनेल रोड पर देव नगर में पहाड़ी के ऊपर एक व्यक्ति की शव पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए शव को देखा, तो शव को पत्थर से कुचला पड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें :बांसवाड़ाः 36 घंटे बाद हुआ युवक का अंतिम संस्कार...3 लाख में हुआ समझौता

पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त में सामने आया है कि वह नलखाडी का रहने वाला देवेंद्र कुमार है. शव की पहचान करने के बाद इसकी जानकारी मृतक के घरवालों को भी दी गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां से पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details