झालावाड़.जिले के सदर थाना क्षेत्र में युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू भी मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना अधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि सुनेल रोड पर देव नगर में पहाड़ी के ऊपर एक व्यक्ति की शव पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए शव को देखा, तो शव को पत्थर से कुचला पड़ा हुआ था.