झालावाड़. गागरोन जलदुर्ग के समीप कालीसिंध और आहू नदी के संगम स्थल पर युवक के पानी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सूचना पर मंडावर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंःअजय माकन की रायशुमारी पर बीजेपी का कटाक्ष, पूनिया ने कहा- कांग्रेस का महामंथन टाइमपास मूंगफली
फिलहाल युवक का पता नहीं लगाया जा सका है. जानकारी के अनुसार युवक ने कपड़े पहने हुए ही नदी में छलांग लगाई थी. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को अपना पता भी बताया था. जिसके अनुसार युवक झालावाड़ शहर के विलायती गेट का रहने वाला बताया जा रहा है.
नदी में युवक ने लगाई छलांग लोगों ने आशंका जताई है कि युवक ने आत्महत्या करने के इरादे से नदी में छलांग लगाई है. जिससे वह डूब गया है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों की ओर से युवक को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिल पाई है. वही, कालीसिंध बांध के गेट खुले होने के कारण नदी में पानी की आवक ज्यादा हो रही है और बहाव भी तेज है. जिसकी वजह से युवक को ढूंढ पाना और भी मुश्किल हो रहा है.
पढ़ेंःरिश्वत लेने वाले ADO को ACB ने कोर्ट में किया पेश, 12 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
एसडीआरएफ के झालावाड़ प्रभारी छोटा सिंह ने बताया कि उनको सुचना मिली थी कि गागरोन कीले के पास नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. ऐसे मे युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल युवक का पता नहीं लगाया जा सका है.