झालावाड़.जिले में बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
झालावाड़ में बकरी चोरी के शक में युवक की पिटाई के बाद मौत पढ़ें:खबर का असर: JDA प्रशासन ने ली सुध, क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाए गए अग्निशमन उपकरण
झालावाड़ के जिला पुलिस उपाधीक्षक गोविंद सिंह बारहठ ने बताया कि रलायती गांव निवासी बाबूड़िया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट पेश की है. जिसमें उसने बताया कि पप्पू कंजर अपने गांव से धनवास गांव में गया था और वहां से वो वापस लौट रहा था. इस दौरान ग्रामीणों को शक हुआ कि वो बकरी चुराने आया है. इसके बाद ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की.
पढ़ें:अलवर पुलिस अधीक्षक ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्या, कहा- जल्द होगा समाधान
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि उस समय तो पप्पू ग्रामीणों के चंगुल से बच कर आ गया, लेकिन जब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.