झालावाड़.सारोला थाना क्षेत्र के खंडी गांव में पत्नी के पीहर चले जाने से नाराज होकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया. ग्रामीण उसकी पत्नी को पीहर से वापस लेकर आए, तब जाकर युवक मोबाइल टावर से उतरा.
झालावाड़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक सारोला थाना क्षेत्र में पत्नी के पीहर चले जाने से खफा होकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश की, लेकिन काफी देर की समझाइश के बाद भी युवक नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ. युवक लगातार अपनी पत्नी को पीहर से वापस लाने की मांग करता रहा. जिस पर पुलिस ने युवक के भाई को उसकी पत्नी लाने के लिए रवाना किया.
यह भी पढ़ें.झालावाड़: मरीज की मौत के बाद परिजन-डॉक्टर आपस में उलझे...SDM और पुलिस उपाधीक्षक बने मूक दर्शक
पुलिस के अनुसार सारोला थाना क्षेत्र के खंडी गांव निवासी बजरंगलाल शराबी किस्म का आदमी है. जो आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता है. इससे परेशान होकर उसकी पत्नी पीहर चली गई थी. जिससे नाराज होकर वह मोबाइल टावर पर जा चढ़ा और पत्नी को पीहर से वापस लाने की मांग करने लगा. जिससे मोबाइल टावर के पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. ऐसे में पुलिस के अधिकारियों और ग्रामीणों ने मामला शांत करने के लिए उसके भाई को उसकी पत्नी को पीहर से लाने के लिए भिजवाया. जिसके बाद उसका भाई बारां जिले के बपावर से उसकी पत्नी को लेकर आया. जिसके बाद वो टावर से नीचे उतरा. तब जाकर पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.