झालावाड़. जिले के झालरापाटन में नवलखा किले पर यादव–जाटव समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अकलेरा नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजयलक्ष्मी यादव मुख्य अतिथि रही. बैठक में समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और कार्यकारिणी के सदस्यों को समाज के जिलाध्यक्ष गिरिराज यादव ने शपथ दिलवाई. जिसमे सभी पदाधिकारीयों ने समाज में एकता एवं विकास में सहयोग करने की शपथ ली.
यादव-जाटव समाज के जिलाध्यक्ष गिरिराज यादव ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों से पधारे समाज के नागरिकों को संगठन में नई जिम्मेदारियां दी गई है. ऐसे में अब समाज के सभी वर्गों के सहयोग से समाज को जागरूक और एकजुट करते हुए विकास की दिशा में कार्य किया जाएगा.