राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीसीसी सचिव का झालावाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - चिरंजीवी योजना

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह खेड़ी अपने निजी दौरे के तहत झालावाड़ आए. जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनको माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, झालावाड़ समाचार, Jhalawar news
पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह के झालावाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

By

Published : Apr 13, 2021, 8:16 AM IST

झालावाड़. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह खेड़ी अपने निजी दौरे के तहत झालावाड़ आए. सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनको माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. इसके पश्चात् कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर कमेटी के सचिव ने उनसे चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें और 45 वर्ष की अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

वहीं उन्होंने चिरंजीवी योजना को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की युनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रत्येक परिवार को केश लेस ईलाज के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक का मिलेगा, जो कि एक मई से लागू हो जाएगा. जो इस योजना को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक प्रचार प्रसार करें और पंजीयन करवाने में सबको मदद कर और पूर्ण भूमिका निभाएं.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : चैत्र नवरात्र पर कैसे करें शुभ घट स्थापना...जानें शुभ मुहूर्त में पूजन विधि

इस मौके पर जिला कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता मोहम्मद शफीक खान, महासचिव रईस पठान, महासचिव नासिर मंसूरी, यु.का. प्रदेश सचिव सय्यद इमरान अली, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैलाशचन्द यादव, भंवरलाल मेघवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details