झालावाड़. भवानी मंडी में मकान तोड़कर बेदखल करने के नगरपालिका के आदेश के विरोध में मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि वे कई सालों से गौतम नगर में रह रहे हैं. अब प्रशासन भूमाफिया के दवाब में उनका घर तोड़ने के फिराक में है.
नगर पालिका प्रशासन की ओर से मकान तोड़ने और बेदखली के आदेश दिए जाने के विरोध में पीड़ित परिवारों ने झालावाड़ शहर के मामा भांजा चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि हाल ही में एसडीएम व नगर पालिका प्रशासन के द्वारा उनके मकान तोड़ कर बेदखल करने का आदेश दिया गया. जिसको लेकर वो कोर्ट में भी गए. जिसमें कोर्ट की ओर से नगर पालिका के आदेश को यथास्थिति बनाए रखने का निर्णय दिया गया. उसके बावजूद भू माफियाओं के दबाव में आकर प्रशासन उनके घरों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है.