राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालरापाटन में प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल

झालारापाटन में प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. बताया जा रहा है कि 6 से अधिक मजदूर और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं.

workers pelted stones at police in Jhalarapatan
workers pelted stones at police in Jhalarapatan

By

Published : Oct 22, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 3:41 PM IST

झालावाड़.झालरापाटन में एक फैक्ट्री में काम करनेवाले मजदूरों ने वेतन वृद्धि और बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों और पुलिसकर्मी आमने सामने हो गए. मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया है.

झालरापाटन में स्थित श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप की फैक्ट्री में काम करने वाले 800 से अधिक मजदूरों ने प्रदर्शन किया. ये मजदूर वेतन वृद्धि और बोनस की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी पहुंचे. इस दौरान मजदूरों और पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई. जिसके बाद मजदूरों ने पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया. जिसमें 6 से अधिक मजदूरों के चोटिल हो गए हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी भी पथराव में चोटिल हो गए. वहीं पुलिस ने 24 से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि कई मजदूर अपनी मांगों को लेकर झालावाड़ के मिनी सचिवालय प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details