झालावाड़.भवानी मंडी थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव में मजदूरी का काम करने के लिए जा रहे 2 मजदूरों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया, कि ओसारा गांव से बाबू शाह और पप्पू भील नाम के 2 मजदूर बाइक से कोटा स्टोन की खान में काम करने के लिए जा रहे थे. तभी बनास कांटे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. जिसमें बाबू शाह नाम के मजदूर को गंभीर चोटें आई, जिसके चलते उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने बाबू शाह को मृत घोषित कर दिया.
झालावाड़: एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत, हार्ट अटैक से एक और मजदूर ने दम तोड़ा - झालावाड़ सड़क हादसा
भवानी मंडी थाना क्षेत्र में एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर ने हार्ट अटैक के बाद दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ें- स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं
वहीं पप्पू भील के हल्की चोटें आई है. पुलिस ने बताया, कि टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया है, जबकि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं भवानीमंडी थाना क्षेत्र के ही रुनजी में खान में सुकेत क्षेत्र से मजदूरी करने के लिए आये वल्लभ नाम के मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिस के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.