झालावाड़. जिले में महिला कांग्रेस ने बैलगाड़ी चलाकर और मिनी सचिवालय में चूल्हा जलाकर पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में झालावाड़ में महिला कांग्रेस की ओर से अनोखे अंदाज में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता बैलगाड़ी से मिनी सचिवालय पहुंची और यहां पर उन्होंने चूल्हे पर खाना बनाते हुए बढ़ती महंगाई का विरोध किया. इसके साथ ही बढ़ती मंहगाई को लेकर गीत गाते हुए डांस भी किया. इस दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं, झालावाड़ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दिव्या गुर्जर ने बताया कि देश में दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. सरकार के की ओर से पेट्रोल की कीमतों में रोज वृद्धि की जा रही है. जिसके चलते आमजन के हालात खस्ता हो गए हैं. इसके अलावा मंहगाई की मार सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ रही है, क्योंकि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है.