झालावाड़. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके भाई का एक्सीडेंट होने की बात कहकर गांव का युवक ग्वालियर ले गया. जहां पर महिला के साथ 10 दिनों तक दुष्कर्म किया गया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उसने बताया कि वह अपने गांव से पिडावा खरीदारी करने आ रही थी. इस दौरान वह सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी तभी वहां पर उसके गांव का व्यक्ति आया और उसने बताया कि उसके भाई का ग्वालियर में एक्सीडेंट हो गया है. इस पर महिला उसके साथ ग्वालियर चली गई.
पढ़ें-चितौड़गढ़: शहर में घूम-घूमकर गांजे की पुड़िया बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार
जहां पर युवक ने उसको एक वैन में छोड़ दिया. जिसमें तीन लोग और बैठे हुए थे, जो उसे अनजान स्थान पर ले गए. वहां उसे एक कमरे में रखते हुए 10 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसे में महिला ने मौका पाकर अपने पति को फोन करके घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसका पति उसे गांव लेकर आया और थाने पहुंचा. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला को ले जाने वाले युवक और दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.