राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: घर में घुसकर महिला से लूटपाट के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी - झालावाड़ में महिला की हत्या

झालावाड़ के झालरापाटन में एक महिला से घर में घुसकर लूटपाट और हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Woman murdered in Jhalawar, झालावाड़ में महिला से लूटपाट
झालावाड़ में घर में घुसकर महिला से लूटपाट के बाद हत्या

By

Published : Jan 20, 2020, 5:57 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र में महिला के सिर पर पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के पति ने झालरापाटन थाने में हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है.

झालावाड़ में घर में घुसकर महिला से लूटपाट के बाद हत्या

मृतका के पति ने बताया कि सोमवार सुबह वह किसी काम से बाहर निकला हुआ था. उसकी पत्नी और बच्चे घर के अंदर ही सो रहे थे. कुछ देर बाद जब उसका पति वापस लौटा तो उसकी पत्नी सोनाबाई मकान के बाहर एक पेड़ के नीचे पड़ी दिखाई दी. उसके सिर से खून बह रहा था और उसके कान में से बालियां और गहने भी गायब थे. इसके बाद सोनाबाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: चुनाव के बाद दो गुटों में हुए विवाद पर समझाइश करने गयी पुलिस पर पथराव, थानाधिकारी घायल

वहीं पुलिस ने बताया कि ग्रोथ सेंटर में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. ऐसे में हत्या का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. महिला के साथ लूटपाट भी की गई है और उसके बाद में उसे जान से मार दिया गया है. ऐसे में जांच के बाद ही आरोपियों का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details