झालावाड़. जिले के असनावर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा की हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें कांस्टेबल के पति, देवर और उसके ड्राइवर पर ही हत्या का आरोप लगा है.
झालावाड़ की महिला कांस्टेबल की हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हत्या झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने असनावर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा की मौत की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा उसके पति विनीत शर्मा के बुलावे पर हिमाचल प्रदेश घूमने गई थी. महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा का पति विनीत शर्मा जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी में नौकरी करता है तथा उसने रेखा को फोन करके हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए बुलाया था.
रेखा के 6 वर्ष की बेटी भी है, जिसको वह छोड़ कर अपने पति के साथ घूमने हिमाचल प्रदेश गई थी. जहां किन्नौर में सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर उसकी लाश मिली है. जिसका एक हाथ काट कर अलग हो गया था तथा शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में पाया गया है. स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रेखा शर्मा के शव को बरामद किया.
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया रेखा शर्मा की मौत को खुदखुशी साबित करने की कोशिश की गई, लेकिन रेखा शर्मा के साथी कांस्टेबल को रेखा शर्मा की मौत की खबर लगी तो उन्होंने इस हादसे को हत्या का मामला बताया. साथ ही अधिकारियों को भी सूचित किया कि यह हादसा नहीं हत्या है. ऐसे में कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पति, देवर और ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की पुलिस तफ्तीश कर रही है.
पढ़ें-उदयपुर: प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा की संभागीय शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक
झालावाड़ के असनावर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा की शादी 7 साल पहले जमशेदपुर निवासी विनीत शर्मा से हुई थी. उनकी 1 बेटी भी है. कई सालों से पति-पत्नी में अनबन चल रही थी, लेकिन रेखा के पति विनीत शर्मा ने अपनी पत्नी को फोन कर सरप्राइज देने की बात कही और उनको दिल्ली बुलाया. जहां से गाड़ी में बैठकर रेखा शर्मा हिमाचल प्रदेश पहुंची और किन्नौर में रेखा शर्मा के साथ यह हादसा हुआ है. सारे मामले सामने आने के बाद झालावाड़ पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने हिमाचल प्रदेश के एसपी से बात की और घटना की जानकारी ली. झालावाड़ से रेखा परिजन कुछ देर में किन्नौर हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाले हैं.