झालावाड़. जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव में मंगलवार को बहू से मामूली विवाद के बाद देर रात विधवा सास ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
पिड़ावा थाना सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया है कि मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव के पास एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतका की पहचान रूपाखेड़ी निवासी 45 वर्षीय महिला दुर्गाबाई के रूप में हुई. सीआई ने बताया कि आत्महत्या का प्रथम दृष्टया कारण गृह कलेश माना जा रहा है.