झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव (Woman body found in suspicious condition ) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक महिला की शिनाख्त गुड्डी बाई के रूप में हुई है, जो कि अपने पति के साथ मजदूरी किया करती थी. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान गंभीर रूप से (dispute between husband and wife) जख्मी होने के कारण महिला गुड्डी बाई की मौत हो गई.
दरअसल, जिले के सारोला थाना क्षेत्र के अकावद कलां गांव के पास मंगलवार को एक महिला का शव सदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने सारोला थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सारोला अस्पताल भेज दिया. प्रारंभिक जांच में महिला की मौत पति से विवाद के कारण होने की बात कही जा रही है. साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.