झालावाड़.जिले के झालरापाटन कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को चाकू मारकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. घटना में बदमाश ने महिला के गले में चाकू से वार किया. जिसके बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई. जिसके चलते महिला सोनू शर्मा को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.
परिजनों का कहना है कि महिला घर में अकेली थी और रसोई में काम कर रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के जहांगीर नाम के युवक ने घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला किया और उसके कान की बालियां और गहने लूट ले गया. चिल्लाने पर आसपास के लोग घर में इकठ्ठा हुए और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.