राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जगह-जगह शीतलहर का प्रकोप जारी, घने कोहरे के कारण लोगों का घर से निकलना हो रहा मुश्किल - सर्दी ने दस्तक दे दी है

झालवाड़ जिले में अब सर्दी का असर दिखने लगा है. सुबह-सुबह गुलाबी सर्दी का अहसास भी होने लगा है. बीते सप्ताह से मौसम ने करवट बदली और सुबह शाम गुलाबी सर्दी के साथ इस साल सर्दी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं.

झालावाड़ की खबर, winter seasons, शीतलहर का प्रकोप जारी
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते लोग

By

Published : Dec 7, 2019, 1:28 PM IST

झालावाड़.शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सुबह कोहरे का चादर छाया रहता है. आलम ये है कि सुबह 8 बजे तक भी सड़कों पर बमुश्किल आवागमन हो पा रहा है. बढ़ते ठंड के चलते दफ्तर जाने वाले लोगों को वाहन चालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लो विजिविलिटी होने से लोग धीमी गति से वाहन चला रहे हैं.

शीतलहर के चलते अलाव का सहारा लेते लोग

बता दें कि कोहरे के कारण सुबह में लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलते हैं. जिसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तापमान गिरने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. यही वजह है कि अब ठंड से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

पढ़ें:झालावाड़: 4 साल की मासूम के साथ ज्यादती के आरोपी को पॅाक्सो कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बढ़ते ठंड के कारण इन दिनों तिल-गुड़ की बनी चीजों की खपत ज्यादा हो रही है. ठंड के मौसम में तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, लड्डू की मांग बढ़ जाती है. चिकित्सकों के मुताबिक ठंड का महीना हेल्थी सीजन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details