राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाइन शॉप के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर किया घायल, बदमाश मौके से फरार - miscreants attacked wine shop salesman

झालावाड़ में सोमवार को गागरोन रोड पर स्थित एक वाइन शॉप के सेल्समैन पर दो बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर (Wine shop salesman stabbed in Jhalawar) दिया. इस हमले में सेल्समैन बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharatwine-shop-sales-man-injured-in-knife-attack-in-jhalawar
Etv Bhवाइन शॉप के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर किया घायल, बदमाश मौके से फरारarat

By

Published : Nov 14, 2022, 11:48 PM IST

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को गागरोन रोड पर स्थित एक वॉइन शॉप पर काम करने वाले सेल्समैन को दो बदमाशों ने चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर (Wine shop salesman stabbed in Jhalawar) दिया और मौके से फरार हो गए. इसके पश्चात परिजनों ने सेल्समैन को एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

परिजनों के अनुसार राड़ी के बालाजी क्षेत्र में रहने वाले दो बदमाश हेमराज एवं द्वारका लाल सोमवार को गागरोन रोड पर स्थित वाइन शॉप पर शराब उधार लेने के लिए पहुंचे थे. वॉइन शॉप पर काम करने वाले सेल्समैन नरेंद्र सिंह ने दोनों बदमाशों को शराब की बोतल उधार देने से मना कर दिया. इसके पश्चात दोनों बदमाश वहां से चले गए और कुछ समय पश्चात दोनों शराब के नशे में फिर से वॉइन शॉप पर लौट आए और नरेंद्र सिंह से माफी मांगने के लिए उसे दुकान से बाहर बुलवाया. इसी दौरान जब नरेंद्र सिंह दुकान से बाहर निकला, तो उन्होंने धोखे से उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया और फरार हो गए. इस हमले में नरेंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

पढ़ें:बदमाशों ने सेल्समैन से 40 सेकंड में लूटा रुपयों से भरा बैग, वारदात सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details