राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुंची पत्नी, पति और उसके परिजनों ने की मारपीट - पति की दूसरी शादी

झालावाड़ के रायपुर थाना क्षेत्र में पति की दूसरी शादी रुकवाने गई पत्नी के साथ पति के परिजनों ने मारपीट की. पत्नी के साथ-साथ उसके पिता और भाई की भी पिटाई की गई.

झालावाड़ की खबर, jhalawar news
पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुंची पत्नी के साथ मारपीट

By

Published : Jun 14, 2021, 7:22 PM IST

झालावाड़. रायपुर थाना क्षेत्र में पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुंची पत्नी और उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित पत्नी और उसके पिता ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ेंःभरतपुर में बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार, 2 दस्तयाब...1 की तलाश जारी

यह मामला झालावाड़ के रायपुर थाना क्षेत्र के रूपारेल गांव का है. जहां बसंती नाम की महिला के पति सुरेश ने रविवार देर रात चोरी-छिपे अपनी पहली पत्नी के होते हुए दूसरा ब्याह रचा लिया. ऐसे में दूसरी शादी की भनक जब पहली पत्नी बसंती और उसके परिवार वालो को लगी तो वो अपने पिता और भाई के साथ रूपारेल गांव पहुंच गई. जहां उन्होंने शादी रोकने के लिए कहा. ऐसे में उसके पति सुरेश और उसके परिजनों ने तीनों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया.

पति की दूसरी शादी रुकवाने पहुंची पत्नी के साथ मारपीट

महिला ने बताया कि उसकी 5 साल की बेटी है उसके बावजूद उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. जब वह दूसरी शादी रुकवाने गई तो उसके साथ मारपीट की गई और उसके पिता और भाई की नाक तोड़ दी. जिसके बाद अब वो झालावाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे हैं और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details