राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Murder Case: प्रेम संबंध में रिश्तों का कत्ल, प्रेमी देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या - Rajasthan Hindi News

झालावाड़ पुलिस ने अकलेरा थाना क्षेत्र में कार में मिली सरकारी शिक्षक की लाश के मामले में खुलासा कर दिया है. पत्नी ने देवर प्रेमी के साथ मिलकर (Wife murdered husband along with lover) पति की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jhalawar Murder Case
प्रेमी देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Jan 29, 2022, 9:01 PM IST

झालावाड़. पुलिस ने अकलेरा थाना क्षेत्र में कार में मिली सरकारी शिक्षक की लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली पत्नी को ही देवर प्रेमी के साथ हत्या (Wife murdered husband along with lover) करने के मामले में गिरफ्तार किया है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र में बरडावदा खाल के पास एक लाश पड़ी हुई मिली थी. जिसके गले पर चोट के निशान थे. कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर मृतक की पहचान मुकेश कुमार मीणा के रूप में हुई. जो कि सरकारी शिक्षक था.

कविता ने पुलिस को सुनाई ये कहानीःमृतक की पत्नी कविता मीणा ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी शादी 2006 में मुकेश मीणा से हुई थी. वर्ष 2019 में कुछ पारिवारिक बात को लेकर अनबन हो गई थी. इससे गुस्से में आकर पति मुकेश कुमार ने दुसरी शादी शिवानी से कर ली थी. चार महिने बाद कविता वापस ससुराल आ गई. जिसके चलते शिवानी अपने पीहर चली गई. इसके बाद 27 जनवरी को कविता का पति मुकेश कुमार मीना स्कूल चला गया. घर आने के बाद शाम को बिना बताए कहीं चला गया. रिपोर्ट में बताया कि जब वह सुबह उठी तो देखा कि उसका पति घर पर नहीं है. बाद में मुकेश की लाश बरडावदा खाल के पास पड़ी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें - Harassment case against husband : विवाहिता की मौत के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज, पत्नी को मल-मूत्र पिलाने का आरोप

देवर तेजराज ने दिया था मोबाइलः पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक का भाई और कविता का देवर जिसका नाम तेजराज है वो अक्सर मृतक के घर आता जाता है. उसने एक मोबाईल भी कविता को दे रखा है. जिसे कविता उपयोग में लेने के बाद पड़ोसी को दे देती थी. मृतक की पत्नी कविता मीणा और परिवार में देवर तेजराज के मध्य करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध होने की जानकारी मिली. पुलिस ने इस मामले में तेजराज और कविता की भूमिका की जांच की तो पता चला कि मृतक की पत्नी कविता मीणा ने पूर्व में भी मृतक की हत्या करने का प्रयास किया था. इस संबंध में अकलेरा थाने में मृतक की पत्नी के खिलाफ मामला भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें - Rape Case In Churu: होम लोन दिलाने के बहाने 40 साल की महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी तेजराज को डिटेन करते हुए पूछताछ की. तेजराज ने बताया कि उसके और कविता के बीच करीब एक साल से अवैध सम्बन्ध थे. इस बात का पता कविता के पति मुकेश कुमार को चल गया तो वह कविता के साथ मारपीट करता था. इस पर दोनों ने मुकेश कुमार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

घटना को ऐसे दिया अंजामः पूछताछ में पता चला कि तेजराज ने कविता से दिन मोबाईल पर बात की तो कविता ने नींद की गोलियां मंगवाई. इस पर तेजराज ने कविता को नींद की गोलियां ले जाकर दे दी. शाम को कविता ने उसके पति को खाने के साथ नींद की गोलियां खिला दी. कविता ने तेजराज को फोन किया. बाद में तेजराज कविता के पास गया और दोनों ने मिलकर मुकेश को मार दिया. उसके बाद कविता ने तेजराज को उसके पति की कार की चाबी दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहा. लाश को कार में डालकर बरडावदा खाल के पास जाकर गाड़ी से नीचे पटक कर गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल वापस आ गया. पुलिस ने कविता और तेजराज को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details