राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में 64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, जयपुर रही विजेता - माध्यमिक और उच्च माध्यमिक

झालावाड़ जिले में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह खेल संकुल में आयोजित किया गया. जिसमें विजेता रही जयपुर की टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि सीकर उपविजेता और नागौर तृतीय स्थान पर रही.

64th state level cricket competition, jhalawar news, झालावाड़ खबर

By

Published : Sep 27, 2019, 12:36 PM IST

झालावाड़.जिले में चल रही 64वीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकीय खेल संकुल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा उपस्थित रहे. बता दें कि इस प्रतियोगिता में 34 टीमों ने भाग लिया था.

64वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जयपुर बनी विजेता

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि खेल में हारना-जीतना इतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना खेल को लगन और प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना है. उन्होंने प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी आयोजकों, खिलाड़ियों, व्यवस्थापकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, शारीरिक शिक्षकों और भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही इस खेल प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा भी की.

पढ़ें- रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि खेल को इसलिए खेल कहा जाता है, क्योंकि यह भावना से खेला जाता है. खेल में हार-जीत होती रहती है. खेल भावना टीम भावना पैदा करती है, जो व्यक्ति के पूरे जीवन मे काम आती है.

पढ़ें- तेलंगाना के पुलिसकर्मी एन बोस किरण ने चीन में जीते दो पदक

बता दें कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जयपुर की टीम विजेता रही. जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर सीकर और नागौर की टीमें रही. विजेताओं को अतिथियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details