मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से ही काले बादल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद तेज गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
इस मूसलाधार बारिश से अकलेरा, मनोहरथाना, रटलाई, भालता, असनावर, बकानी, घाटोली, खानपुर, कामखेड़ा और बालाजी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कामखेड़ा बालाजी मैदान में बारिश के बाद फिसलन की स्थिति पैदा हो गई. जिससे आने-जाने वालों के साथ-साथ सब्जी बेचने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पढ़ेंःएक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
वहीं पिछले कई दिनों से क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. ऐसे में शुक्रवार का दिन मनोहरथाना के लोगों के लिए राहत बनकर सामने आया. कुछ दिन से पड़ रही उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. साथ ही इस गर्मी से लोग कई तरह की बीमारियों के भी शिकार होने लगे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह तड़के मौसम का मिजाज बदला और कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई.
जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. साथ ही कई दिनों से बारिश के इंतजार में बैठे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी बनकर आई. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं इस बारिश से गांव ढाणी कस्बे के कई इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव,ढाणी, शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया. ग्रामीण इलाकों में भी खराब सड़कों पर पानी भर जाने से लोग परेशान नजर आए है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा. मौसम विभाग ने झालावाड़ में 26 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में शुक्रवार को झालावाड़ में मानसून ने दस्तक दी.
पढ़ेंःPM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत
बता दें कि 6 साल बाद यह पहला मौका होगा, जब तय समय पर मानसून आएगा. इसको लेकर झालावाड़ जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. प्रशासन द्वारा सभी उपखंड और तहसील स्तर पर सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं.