राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः अमृतखेड़ी ग्राम पंचायत में शांति पूर्वक हुआ मतदान

पंचायत राज चुनाव का दूसरा चरण के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चला. बुजुर्ग, युवाओं और महिलाओं के साथ साथ दिव्यांगों ने भी मतदान किया. वहीं मतदान केंद्र पर जगह की कमी के कारण लोगों को परेशानी भी हुई.

peaceful Election in AmritKhedi, अमृतखेड़ी में शांतिपूर्ण चुनाव, झालावाड़ में पंचायत चुनाव
अमृतखेड़ी में शांतिपूर्ण चुनाव

By

Published : Jan 23, 2020, 1:48 AM IST

अकलेरा ( झालावाड़). अमृतखेड़ी ग्राम पंचायत में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोट डालने वालों की कतारें देखने को मिली. मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवा ही नहीं, बुजुर्ग मतदाता भी पूरे उत्साह के साथ पहुंचे. युवाओं में इस बात को लेकर उत्सुक दिखा, कि उन्होंने पहली बार वोट कर लोकतंत्र के महाकुंभ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. वहीं बुजुर्ग वर्ग इसे धर्म मानकर उसका निर्वाह करने के लिए पहुंचा.

अमृतखेड़ी में शांतिपूर्ण चुनाव

भीषण कड़ाके की सर्दी ने मतदाताओं की थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ाई. लेकिन मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. पंचायत राज चुनाव को लेकर लोगों में मतदान करने को लेकर लोग कतार बद्ध तरीके से पहुंचे. अमृतखेड़ी ग्राम पंचायत में मतदान केंद्रों पर जगह के कमी के कारण मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर मतदाताओं में भी काफी रोष व्याप्त रहा.

ये पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट

धीमी गति से मतदान चलने के कारण कई बुजुर्ग लाइनों में बैठ गए. वहीं कई तो चक्कर आने पर जमीन पर गिर पड़े, जिन्हें उपचार के लिए अकलेरा अस्पताल ले जाया गया. लोगों ने सुबह से ही उठकर घर का निजी घरेलू कार्य, चूल्हा चौका किए बिना पहले मतदान करने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details