झालावाड़.प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे 'आवाज' अभियान की शुरुआत झालावाड़ के डग क्षेत्र में भी की गई है. इस दौरान डग थाना क्षेत्र के हरनावदा और क्यासरा में कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आवाज अभियान की टीम के सदस्यों की ओर से डग थाना क्षेत्र की हरनावदा और क्यासरा ग्राम पंचायत पर जिला शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग किया गया.
इसके साथ ही समाज में लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने और युवाओं और बालकों में महिला सुरक्षा और महिला सम्मान का भाव रखने संबंधी जानकारी भी दी गई. इस दौरान महिला सेल्फ डिफेंस पैनल की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए.