राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: डग क्षेत्र में प्रारंभ हुआ 'आवाज' अभियान... - डग में आयोजित हुआ शिविर

झालावाड़ के डग में गुरुवार से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर आवाज अभियान की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग किया गया. साथ ही महिला अपराधों में कमी लाने और युवाओं और बालकों में महिला सुरक्षा और महिला सम्मान का भाव रखने संबंधी जानकारियां दी गई.

rajasthan news, jhalawar news
डग में महिलाओं और बालिकाओं के लिए आयोजित हुआ आवाज अभियान

By

Published : Nov 5, 2020, 10:24 PM IST

झालावाड़.प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे 'आवाज' अभियान की शुरुआत झालावाड़ के डग क्षेत्र में भी की गई है. इस दौरान डग थाना क्षेत्र के हरनावदा और क्यासरा में कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक किया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि आवाज अभियान की टीम के सदस्यों की ओर से डग थाना क्षेत्र की हरनावदा और क्यासरा ग्राम पंचायत पर जिला शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग किया गया.

इसके साथ ही समाज में लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने और युवाओं और बालकों में महिला सुरक्षा और महिला सम्मान का भाव रखने संबंधी जानकारी भी दी गई. इस दौरान महिला सेल्फ डिफेंस पैनल की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए.

पढ़ें-झालावाड़ BJP जिला प्रभारी ने ली बैठक, कहा- पार्टी हित में काम करने वाले की ही बनाया जाएगा प्रत्याशी

इस मौके पर साइबर विशेषज्ञ की ओर से महिलाओं से संबंधित साइबर अपराध, सोशल मीडिया अपराधों से बचाव की जानकारी भी दी गई. कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, महिला स्वास्थ्य कर्मी, अध्यापिका, विभिन्न महिला संगठनों के कार्यकर्ता, छात्राओं और बालिकाओं ने हिस्सा लिया.

बता दें कि झालावाड़ में आवाज अभियान 13 अक्टूबर से शुरु किया गया था जो 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में व्हाट्सएप नंबर और फोन के माध्यम से सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए महिलाओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details