झालावाड़.शहर के ईदगाह रोड स्थित भोई मोहल्ले में शनिवार देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में तोड़फोड़ की. साथ ही घर के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश उठा ले गए. झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि शहर के ईदगाह रोड स्थित भोई मोहल्ले में शनिवार देर रात कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे. उसी दौरान एक परिवार की महिलाओं ने जब उन्हें टोका तो युवकों ने महिलाओं व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौच शुरू कर दी.
इसके कुछ देर बाद तीनों युवकों ने करीब 35-40 लोगों को वहां बुला लिया और उस परिवार के घर में घुसकर पुरुषों से मारपीट की. साथ ही महिलाओं ने आरोपियों पर अभद्रता व गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया है. बताया गया कि भीड़ में आए लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, एक बाइक को उठा ले गए.