राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोला धावा, पुलिस से भिड़े और आरोपी को भगा दिया... दो पुलिस कर्मियों को आईं चोटें - jhalawar honey trap case

झालावाड़ में पुलिस टीम पर शनिवार को ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला को फरार भी करा दिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.

झालावाड़ की घटना,  Honey trap accused in Jhalawar , Kamkheda Police of Jhalawar
पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोला धावा

By

Published : Nov 6, 2021, 3:56 PM IST

झालावाड़. जिले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और आरोपी को पुलिस से छुड़वाकर भगा दिया. इस दौरान दो-तीन पुलिसकर्मियों के चोटें भी आई हैं. ऐसे में पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ की कामखेड़ा पुलिस हनी ट्रैप के मामले में खेड़ी मेवातियान गांव मे दबिश देने गई थी. इसी दौरान आरोपियों के परिजनों ने पुलिस से अभद्रता की और आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ावाकर भगा दिया. इसके चलते दो तीन पुलिस कर्मियों को मामूली चोट भी लग गई. ऐसे में कामखेड़ा पुलिस ने राजकार्य सहित अन्य धाराओं मे केस दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए आधा दर्जन पुलिस थानों की टीमों को दबिश देकर पकड़ने के आदेश दिए हैं.

पढ़ेंJaipur: मनीष सैनी गैंग की करतूत, पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

पुलिस ने बताया कि खेडी मेवातियान गांव की गुड्डी बाई नाम की महिला हनी ट्रैप के मामले में आरोपी थी. ऐसे में कामखेड़ा थाना पुलिस की एक टीम उसको गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान महिला के परिजनों ने पुलिस की टीम के साथ अभद्रता की और आरोपी को भगा दिया. इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी थाने पहुंचे जिनके निर्देश पर आरोपी और उनके परिजनो के खिलाफ़ मामला दर्ज़ करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details