राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालूराम मेघवाल को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे, भाजपा विधायक ने बताया विपक्ष की साजिश - BJP MLA Kaluram Meghwal

झालावाड़ में अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे भाजपा विधायक कालूराम मेघवाल को ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने पिछले 5 सालों में विकास का कोई कार्य नहीं करवाया है, जबकि विधायक का दावा है कि उन्होंने क्षेत्र में अनगिनत काम किए हैं.

Villagers Showed Black Flags to BJP MLA
Villagers Showed Black Flags to BJP MLA

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 5:40 PM IST

कालूराम मेघवाल को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

झालावाड़.जिले के डग विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक कालूराम मेघवाल को बुधवार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने भाजपा विधायक की गाड़ी को रोक उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण विधायक की कार्यशैली को लेकर नाराज थे. उनका आरोप है कि क्षेत्र के भाजपा विधायक ने पिछले 5 वर्षों में विकास का कोई कार्य नहीं करवाया है. वहीं, ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखकर विधायक अपनी गाड़ी से उतरकर उनको एक बार समझाने का प्रयास करना चाहा, लेकिन फिर वह वापस गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.

विधायक ने किए ये दावे :विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि बुधवार को वे अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान हरनीखेड़ा गांव के मुख्य सड़क पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने आकर उन्हें काले झंडे दिखाकर, विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होता आया है. ऐसे में विरोधी पार्टी नए-नए हथकंडे अपनाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी उन्होंने क्षेत्र में अनगिनत विकास के काम करवाए हैं. क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लगातार उन्होंने विधानसभा में उठाया है.

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : सांचौर भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के काफिले पर हमला, तोड़े गाड़ियों के शीशे, काले झंडे दिखा जताया विरोध

वीडियो हो रहा वायरल : बता दें कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई 83 भाजपा प्रत्याशी की दूसरी सूची में एक बार फिर से डग विधानसभा क्षेत्र से कालूराम मेघवाल को भाजपा का प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में बुधवार को कालूराम मेघवाल क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे थे. इसी दौरान डग विधानसभा क्षेत्र के हरनीखेड़ा गांव में उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी के आगे आकर, उन्हें काले झंडे दिखाए. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details