झालावाड़.जिले के डग विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक कालूराम मेघवाल को बुधवार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने भाजपा विधायक की गाड़ी को रोक उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण विधायक की कार्यशैली को लेकर नाराज थे. उनका आरोप है कि क्षेत्र के भाजपा विधायक ने पिछले 5 वर्षों में विकास का कोई कार्य नहीं करवाया है. वहीं, ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखकर विधायक अपनी गाड़ी से उतरकर उनको एक बार समझाने का प्रयास करना चाहा, लेकिन फिर वह वापस गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.
विधायक ने किए ये दावे :विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि बुधवार को वे अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान हरनीखेड़ा गांव के मुख्य सड़क पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने आकर उन्हें काले झंडे दिखाकर, विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होता आया है. ऐसे में विरोधी पार्टी नए-नए हथकंडे अपनाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी उन्होंने क्षेत्र में अनगिनत विकास के काम करवाए हैं. क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लगातार उन्होंने विधानसभा में उठाया है.