झालावाड़.जिले के सुकेत डग मेगा हाइवे पर गुराडिया कला के समीप गुरुवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया. आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पिकअप चालक और खलासी ग्रामीणों को देख कर मौके से भाग निकले. जिस पर संदेह होने पर ग्रामीणों ने पिकअप में भरे भूसे की तलाशी ली, तो नीचे छुपा कर बेरहमी से भरकर ले जाए जा रहे 7 गोवंश नजर आए, जिनके पैर रस्सियों से बंधे हुए (cow smuggling in Jhalawar) थे.
ग्रामीणों ने पिकअप में भरे गोवंश को मुक्त कराया और पगारिया थाना पुलिस को सूचना दी. गुराडिया कला सरपंच गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि पिकअप वाहन भवानीमंडी से डग की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था. उसी दौरान मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा उतर गया. आस-पास मौजूद ग्रामीण जैसे ही पिकअप के पास पहुंचे, तो पिकअप चालक और खलासी मौके से भाग निकले.