झालावाड़. जिले के मनोहर थाना तहसील के रामपुरिया गांव में दबंगों के द्वारा चारागाह भूमि पर कब्जा करने के बाद इसका विरोध करने आए ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से कब्जा हटवाने और दबंगों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है.
रामपुरिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में करीब 30 से 40 बीघा चारागाह भूमि पर है. जहां पर बारिश के मौसम में सभी ग्रामीण अपने जानवरों को चराते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले गांव के दबंग घासी लाल, भगवत, जगदीश गुर्जर ने उस पर कब्जा कर लिया था.
ग्रामीणों ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार जिसकी शिकायत मनोहर थाना तहसील कार्यालय में की थी. जिसपर तहसील ने उनके अतिक्रमण को हटा दिया था. ऐसे में गुरुवार रात में उस चारागाह भूमि पर 30 से 40 लोगों के साथ आए और चारागाह भूमि में जगह-जगह जेसीबी से गड्ढे खोदकर कब्जा करने लगे.
पढ़ेंःLIVE : गजेन्द्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ SOG में शिकायत- महेश जोशी
ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने बंदूकों से गांव वालों पर हवाई फायरिंग की. जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां से भागकर जान बचाई. वहीं गुरुवार से ग्रामीण भयभीत है और उनको जान का खतरा है. जिसके बाद शुक्रवार को सभी ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने दबंगों से चारागाह भूमि का कब्जा हटवाने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा की भी मांग की है.