अकलेरा (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना और खानपुर दोनों विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में ग्रामीणों ने आगामी पंचायत समिति चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा पंचायत के बदनखेड़ी गांव में रोड नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
वहीं, नाराज ग्रामीणों ने कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने आए नेताओं को पोस्टर भी लगाने नहीं दिया. आगामी पंचायत समिति चुनाव का बहिष्कार करने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के अधिकारियों ने उगेना गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को उगेना गांव में डामर रोड सो जोड़ने की मांग का प्रपोजल राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया.
झालावाड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल
झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति के सरडा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश के समर्थन में प्रचार के दौरान मंच पर झालावाड़ जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में झालावाड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि नेता किसी को बनाओ सरकार चलनी तो हमारी ही है. यह सबको पता है खाओ पियो सबकी, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना है.