राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: फॉरेस्ट चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला, एक जवान घायल - झालावाड़ में होमगार्ड का जवान घायल

झालावाड़ में मशालपुरा फॉरेस्ट चौकी पर 10 से अधिक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

jhalawar news,  झालावाड़ की खबर,  फॉरेस्ट चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला,  Villagers attacked on forest post
फॉरेस्ट चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Nov 28, 2019, 6:30 PM IST

झालावाड़.मंडावर थाना क्षेत्र के मशालपुरा फॉरेस्ट चौकी पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया. ग्रामीणों ने जवानों की गाड़ियां भी तोड़ दी.
बता दें कि मंडावर थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवानों पर ग्रामीणों कि तरफ से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक होमगार्ड का जवान बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

फॉरेस्ट चौकी पर ग्रामीणों ने किया हमला

वहीं, घायल होमगार्ड के जवान फसाहत हुसैन ने बताया कि बुधवार देर रात को वो खाना खाकर मंडावर थाना क्षेत्र की मशालपुरा झिरी फॉरेस्ट चौकी पर आराम कर रहा था. उसके अन्य साथी दूसरे कमरे में खाना खा रहे थे. तभी अचानक से 10 से अधिक ग्रामीणों ने चौकी पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने तलवार, लाठियों जैसे हथियारों से दरवाजों पर मारने लगे, जिससे दरवाजा खुला गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां मौजूद जवान फसाहत हुसैन के ऊपर कई वार किए जिसमें उसके कमर, सिर और हाथों में चोटें आई हैं.

पढ़ेंः झालावाड़ में बीते 12 दिन से उप तहसील की बत्ती गुल, 65 गांवों के किसानों के कामकाज हुए ठप्प

वहीं, होमगार्ड के अन्य साथी दूसरे कमरे में थे जहां पर उन्होंने कमरे की कुंडी बंद कर ली जिसकी वजह से वह बच गए. हमले के दौरान ग्रामीणों ने जवानों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और उनको तोड़ कर मौके से फरार हो गए. घायल जवान ने बताया कि हमला होने के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर उन्हें अस्पताल लाया गया. फिलहाल ग्रामीणों की ओर से फॉरेस्ट चौकी पर हमला करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details