राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजय बैंसला की चेतावनी: वादे पूरे नहीं किए, तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राज्य सरकार को खुले रूप में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 4 साल से सरकार के द्वारा दिए जा रहे आश्वासन पर अब भी अमल नहीं हुआ, तो वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे. ये चेतावनी उन्होंने झालावाड़ में बुधवार शाम को भारत जोड़ो यात्रा का रूट देखने से पहले दी.

Vijay Bainsla warning to state government
विजय बैंसला की चेतावनी: वादे पूरे नहीं किए, तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे

By

Published : Nov 23, 2022, 11:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 6:59 AM IST

झालावाड़. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला बुधवार देर शाम झालावाड़ पहुंचे. यहां बैंसला ने राज्य सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण समिति से किए गए वादे अगर समय रहते पूरे नहीं किए गए, तो वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देंगे.

बुधवार देर शाम बैंसला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचे. बैंसला ने मंदिर में आरती कर गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया. बैंसला ने कहा कि हम राज्य सरकार से कुछ नया नहीं मांग रहे. हम 4 साल से आश्वासन के भरोसे ही जी रहे हैं. लेकिन अब हम सरकार के आश्वासनों से थक चुके हैं. ऐसे में अब सरकार को अपने वादे पर अमल करवाने के लिए वो भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर मजबूर हुए हैं.

विजय बैंसला की चेतावनी

पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा : मंत्री परसादी लाल को विजय बैंसला का जवाब...समझौता पूरा कराएं, भड़काने का काम न करें

उन्होंने कहा कि सरकार अपने किए गए वादों पर अमल कर ले, तो गुर्जर समाज खुद आगे चलकर राहुल गांधी का स्वागत करेगा. इस दौरान बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज ने पूरी तरह से अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. यदि सरकार ने अभी भी उनकी मांगे नहीं मानी, तो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके बाद बैंसला एमपी बॉर्डर से झालावाड़ तक के भारत जोड़ो यात्रा के रूट को देखने के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में प्रवेश झालावाड़ जिले से ही होने जा रहा है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details