राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों का प्रदर्शन - झालावाड़ नियमितीकरण की मांग

नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान पंचायत सहायकों ने झालावाड़ शहर के गढ़ पैलेस से रैली शुरू की और शहर भर में घूमते हुए मिनी सचिवालय में पहुंचे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Vidyarthi Mitra Panchayat assistants protest, jhalawar news
झालावाड़...

By

Published : Feb 4, 2021, 6:42 PM IST

झालावाड़.नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान पंचायत सहायकों ने झालावाड़ शहर के गढ़ पैलेस से रैली शुरू की और शहर भर में घूमते हुए मिनी सचिवालय में पहुंचे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों का प्रदर्शन...

विद्यार्थी मित्रों का कहना है कि वो 6000 रुपये मासिक मानदेय में पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं. जिससे पंचायत सहायकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. उनके की ओर से पंचायत के समस्त कार्यों के साथ-साथ शिक्षा विभाग में बीएलओ, मिड डे मील, शाला दर्पण व अन्य समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों का क्रियान्वयन भी पिछले 4 सालों से लगातार करवाया जा रहा है.

पढ़ें:झुंझुनू में पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

इससे पूर्व भी लगभग 8 वर्ष तक विद्यार्थी मित्र के रूप में शैक्षणिक कार्य करवा चुके हैं. ऐसे में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को आने वाले विधानसभा के बजट सत्र से उम्मीद है कि राज्य सरकार इस समस्या का कोई हल जरूर निकालेगी. इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि समय रहते सरकार की ओर से विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो मजबूरन उनको उग्र आंदोलन पर उतरना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details