मनोहरथाना (झालावाड़).ग्रीन जोन और समीपवर्ती झालावाड़ के रेड जोन के सिलसिले में सबसे ज्यादा आफत सीमावर्ती गांवों के उन गरीब किसानों पर आई, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी दूसरे जिले के नजदीकी कस्बों पर आश्रित बने थे. उनकी इसी मजबूरी के चलते बॉर्डर पर लगाई चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शोषण शुरू कर दिया. शोषण इसलिए कि सीमावर्ती गांवों के लोगों को आर-पार राशन पानी के लिए आना जाना था. लेकिन झालावाड़ के कामखेड़ा मार्ग स्थित भीलखेड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने डंडे बरसाकर चौथ वसूली शुरू कर दी. यानि कि नियमों को ताक पर रखकर पैसे देकर आना-जाना एक सिलसिला बन गया था.
ऐसे में गरीब यहां पुलिस के डंडों का शिकार रोजाना होने लगे. लेकिन पुलिस की बर्बरता चेहरा एक विडियो में खुलकर सामने आया है, जिसमें झालावाड़ के गरीब किसानों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. इन गरीब किसानों का कसूर सिर्फ इतना था कि राशन पानी और खेती बाड़ी के काम से सीमा पार की थी. लेकिन ताजुब की बात तो यह है पिटाई करने वाले कर्मी भी अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर सीमा पार पहुंचकर मारपीट कर रहे हैं.