राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद - jhalawar latest hindi news

झालावाड़ में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. जिसके बाद मनोहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शातिर वाहन चोर रणजीत भील को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें,rajasthan latest hindi news
झालावाड़ में गिरफ्तार हुए शातिर वाहन चोर

By

Published : Dec 4, 2020, 10:44 PM IST

झालावाड़.जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी. वहीं, अब मनोहर थाना पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ शातिर वाहन चोर रणजीत भील को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. झालावाड़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर रणजीत भील को गिरफ्तार कर लिया है. जिले की मनोहर थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

मनोहरथाना थाने के थानाधिकारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना अधिकारियों को वाहन चोरी के प्रकरणों के निस्तारण और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रखे हैं.

ऐसे में मनोहर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर रणजीत भील को मोगिया बस्ती से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. आरोपी ने ये मोटरसाइकिलें मनोहर थाना, मध्य प्रदेश और अकलेरा क्षेत्र से चोरी करना बताया है.

पढ़ें-झालावाड़: NSUI ने किया सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय का घेराव

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर वाहन चोर है. ऐसे में पुलिस की ओर से आरोपी से कड़ी पूछताछ करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. मामले में चोरी की और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details