झालावाड़. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमल की भूमिका को गलत तरीके से दर्शाए जाने पर लगातार विरोध हो रहा है. राजस्थान के तमाम बड़े नेता इस फिल्म का विरोध करते हुए इस पर बैन की मांग कर रहे हैं. राजस्थान में इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं और कई सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन बंद भी करवाया जा चुका है.
वहीं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने भी फिल्म पानीपत का विरोध किया है. तोगड़िया का कहना रहा कि मैंने फिल्म तो नहीं देखी लेकिन अगर उसमें महाराजा सूरजमल का गलत चित्रण किया गया है तो फिल्म के उस हिस्से को हटा देना चाहिए.