राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vasundhara in Jhalrapatan Assembly : वसुंधरा राजे ने सुनी लोगों की समस्या...अतिक्रमण पर जताई नाराजगी - Rajasthan Hindi News

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दो दिवसीय (Vasundhara Raje Visit To Jhalrapatan Assembly) झालावाड़ दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन वसुंधरा राजे ने झालरापाटन में विधायक-सांसद आपके वार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही तालाब पर हुए अतिक्रमण और गंदगी को देखकर नाराजगी भी जताई.

Vasundhara in Jhalrapatan Assembly
वसुंधरा का झालरापाटन दौरा

By

Published : Jun 16, 2022, 10:43 PM IST

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के झालरापाटन शहर में 'विधायक-सांसद आपके वार्ड' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने 35 वार्डों की अलग-अलग बैठकें की. जहां उपस्थित प्रत्येक वार्ड के नागरिक को बोलने का अवसर देकर (Vasundhara Raje listened problems of people) समस्याएं सुनी. साथ ही मौके पर ही उनका समाधान करने का प्रयास किया.

हर पोस्टर पर मोदी, नड्डा और पूनिया की फोटोः इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि राजे ने सभी वार्डों में लगाए गए (Former Chief Minister Vasundhara Raje Rajasthan Politics) पोस्टर और बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी फोटो लगवाया. यह निर्देश उन्होंने इस आयोजन के पहले ही दे दिए थे.

वसुंधरा का झालरापाटन दौरा

बता दें कि वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गृह जिले एवं विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन के नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पहुंचीं और वार्डवासियों से जनसंवाद किया. इस दौरान वसुंधरा राजे झालरापाटन के गोमती सागर तालाब स्थित वॉकिंग ट्रैक पर पहुंची. जहां पर तालाब के पेटे में भू-माफियाओं की ओर से किए गए अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर दिखाई दी. उन्होंने मौके पर संबंधित जनप्रतिनिधियों को बुलाकर झालावाड़ और झालरापाटन के तालाबों पर हो रहे अतिक्रमणों को मुक्त कराने के निर्देश दिए. राजे ने तालाब किनारे हो रही गंदगी देखकर भी काफी नाराजगी जताई.

पढ़ें :MISA pension scheme: प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनेगी और मीसाबंदियो की फिर से पेंशन शुरू होगी- वसुंधरा राजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details