झालावाड़. वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मौसम के साथ प्रदेश की सरकार भी किसानों से रूठ गई है. फसल खराबे से किसान परेशान है, लेकिन मदद के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों की फसलें (Vasundhara Raje One Day Jhalawar Tour) पूरी तरह चौपट हो गई हैं, जो हवाई सर्वेक्षण के दौरान भी साफ दिखाई दिया. किसानों के खेतों में अभी तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.
इस समय किसानों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह खराब हो गई है. फसल मुआवजा को लेकर हेल्पलाइन पर करीब 5 लाख किसानों ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह आंकड़ा उन किसानों का है जो ऑनलाइन वर्क की जानकारी रखते हैं. जबकि किसानों की एक बड़ी संख्या तो फसल खराबे की शिकायत तक दर्ज नहीं करा पाई. ऐसे में प्रदेश सरकार को शिकायत दर्ज कराने की समय अवधि को बढ़ाना चाहिए, जिससे फसल खराबे का सामना कर रहे सभी किसान अपनी शिकायत दर्ज करा कर मुआवजे का लाभ उठा सकें.