राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं झालावाड़, हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी... - Rajasthan Hindi News

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Jhalawar Visit) रविवार को झालावाड़ा पहुंची. कल सोमवार से वह विधान सभा क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगी. इस दौरान उन्होंने हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं को लेकर डीएम से नाराजगी जताई.

Vasundhara Raje Jhalawar Visit
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं झालावाड़

By

Published : Apr 30, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 10:28 PM IST

झालावाड़.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को 6 दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचीं. कोलाना हवाई पट्टी पहुंचते ही वसुंधरा का भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया. सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ ही झालावाड़ पहुंचे. इस दौरान जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और एएसपी चिरंजीलाल मीणा भी मौजूद रहे.

वसुंधरा राजे का हेलीकॉप्टर जैसे ही झालावाड़ के कोलाना हवाई पट्टी पर पहुंचा, उसी दौरान अचानक रिमझिम बारिश शुरू हो गई और मौसम भी खुशनुमा हो गया. हालांकि, बारिश की बूंदें भी भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को कम नहीं कर पाई और कार्यकर्ताओं ने बारिश में भीगते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का पुष्प मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया. बाद में वसुंधरा राजे कोलाना हवाई पट्टी के वेटिंग हॉल पहुंचीं, जहां जिला कलेक्टर सहित वेटिंग हॉल का बारीकी से निरीक्षण किया.

पढ़ें :शिविर पर सियासत: राजे की राह पर गहलोत, राहत कैंप को BJP ने बताया आफत

वहीं, हवाई पट्टी के विस्तार कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. बाद में वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ डाक बंगला के लिए रवाना हो गए, जहां कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों और अधिकारियों से लंबी चर्चाओं का दौर शुरू होगा. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, विधायक नरेंद्र नागर, कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया, श्री कृष्ण पाटीदार तथा झालावाड़ भाजपा प्रभारी छगन माहूर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण भी मौजूद रहे.

वसुंधरा राजे के झालावाड़ आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी तरह तैयारियों में जुटे थे. राजे का यह 6 दिवसीय दौरा है, जिसके तहत राजे जिले की झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना तथा डग विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी और विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होगी. इसके बाद आगामी 5 मई को वसुंधरा राजे का जयपुर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज हुईं राजे : वसुंधरा राजे जब झालावाड़ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से पहुंची, इस दौरान राजे वहां की अव्यवस्थाओं को देख कर खसी नाराज हुईं. उन्होंने कलेक्टर भारती दीक्षित से कहा कि ये क्या हाल बना रखा है, इसका कुछ करते क्यों नहीं. वे सांचौर से झालावाड़ पहुंची थीं. हेलीकॉप्टर से उतरते ही बारिश शुरू होने से वह सीधी हवाई पट्टी के लाउंज में पहुंचीं, जहां धूल जमी हुई थी. वीआईपी लाउंज भी बेहद गंदा था. उसका गेट ही टूट कर अलग रखा हुआ था. यात्रियों के लिए बनी सुविधाएं भी खराब थी.

Last Updated : Apr 30, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details