राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: वसुंधरा राजे ने वीसी के माध्यम से बीजेपी नेताओं के साथ की बैठक, कहा- झालावाड़ में नहीं आने दी जाएगी ऑक्सीजन की कमी - Meeting with public representatives and BJP leaders

झालावाड़ में मंगलवार को बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान राजे ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिले मं कोरोना और आक्सीजन की स्थिति पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

राजस्थान में कोरोना के मामले, Former Chief Minister Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे ने कोरोना को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 27, 2021, 8:13 PM IST

झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं से वीसी के माध्यम से बैठक की. जिसमें उन्होंने जिले में कोरोना और ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर चर्चा की साथ ही कोरोना को लेकर बीजेपी नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वी सी के माध्यम से विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और जिले के बीजेपी 25 मण्डल अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में ऑक्सीजन की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वो लगातार झालावाड़ जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व राज्य के आला अधिकारियों के सम्पर्क में है. ऐसे में झालावाड़ में ऑक्सीजन की कमी नही आने दी जाएगी.

उन्होंने झालावाड़ जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से झालावाड़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाना उनकी प्राथमिकता है ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी स्थिति उत्पन्न नही हो.

पढे़ं-अजमेर में ग्राम विकास अधिकारी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि पूरे जिले में जो लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है उनकी सूची तैयार की जाए और उनको प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाए. राजे ने सभी को महामारी के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि जिसके भी परिवार में विवाह समारोह हो उसमें कम से कम लोगो को आमंत्रित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details