झालावाड़. पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ में सोमवार को अचानक चूड़ियों की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की कांच की चूड़ियां (Vasundhara Raje bought bangles in Jhalawar) खरीदी. अपनी नेता को भाजपाई रंग की चूड़ियां खरीदता देख कार्यकर्ताओं से भी नहीं रहा गया.
उन्होंने नारा लगाया, 'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुन्धरा'. राजे ने कार्यकर्ताओं को यह नारा लगाने के लिए मना किया, फिर भी कार्यकर्ता नारा लगाते रहे. ऐसे में राजे ने डांट लगाई, तब वे चुप हुए. हुआ यूं कि पूर्व सीएम झालावाड़ में धोकड़े के बालाजी के दर्शन करने जा रही थीं. रास्ते में उन्हें जफर भाई चूड़ी वाले की दुकान नजर आई. राजे ने अपना काफिला रुकवाया और पहुंच गईं चूड़ियों की दुकान पर.