झालावाड़.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रेरणा एवं सहयोग से झालावाड़ में बीजेपी ने वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जरुरतमंद परिवारों को निशुल्क भोजन के पैकेट के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवा रहे हैं.
वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत पढ़ेंःकोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया
पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार ने बताया कि वसुंधरा राजे कि यह सोच है कि राजस्थान में कोई भी भूखा न रहे. इसी को लेकर उनके सहयोग से पूरे राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा जन रसोई अभियान की शुरुआत की है.
जिसके तहत झालावाड़ में भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की कच्ची बस्ती में इसकी शुरुआत की गई है. जहां पर जरूरतमंद परिवारों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे अपने कार्यकाल में अन्नपूर्णा रसोई योजना लेकर आई थी.
पढ़ेंःCM Ashok Gehlot ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मास्टर प्लानिंग के निर्देश
जिसके माध्यम से वह गरीबों की सेवा कर रही थी. जिसके तहत शहरों में जगह-जगह खाने की गाड़ियां खड़ी रहती थी और लोगों को भोजन उपलब्ध करवाती थी, लेकिन गहलोत सरकार ने आते ही योजना का नाम बदल दिया. ऐसे में अब कोरोना के कारण उत्पन्न हुई स्थितियों को देखते हुए वसुंधरा राजे ने फिर से लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है. इसके तहत कई जिलों में वसुंधरा जन रसोई अभियान शुरू हो चुका है तो वहीं कई जिलों में शुरु किया जा रहा है.