झालावाड़. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ-साथ 8 मार्च को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन भी था. ऐसे में वसुंधरा राजे के गढ़ कहे जाने वाले उनके निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केक काटकर, जरूरतमंदों की सहायता करके, विमंदित बच्चों को उपहार व फल-फ्रूट वितरित करके और धार्मिक अनुष्ठान करके वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाया गया.
झालावाड़: वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, दोबारा CM बनने के लिए की गई प्रार्थना - jhalawar news
झालावाड़ में वसुंधरा राजे का जन्मदिन बीजेपी के द्वारा मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक केक काटकर, महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित करके मनाया गया. साथ ही वसुंधरा राजे के लिए धार्मिक अनुष्ठान करते हुए दोबारा से राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की गई.
पढ़ें:बर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी
भारतीय जनता पार्टी के झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि वसुंधरा राजे का हमेशा से झालावाड़ के प्रति विशेष स्नेह रहा है. ऐसे में उनके जन्मदिन पर पूरे जिले में खुशी की लहर है. जिलेभर में आम जनता व बीजेपी के द्वारा मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक उनके जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें उनके जन्मदिन के पर महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम के साथ-साथ विमंदित बच्चों को उपहार वितरण कार्यक्रम, जरूरतमंदों का सहयोग करके तथा अनेक जगहों पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. साथ ही कई जगह पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें पूजा-अर्चना एवं हवन करके ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह दीर्घायु हों और दोबारा से राजस्थान के मुख्यमंत्री बनकर जनता की सेवा करें.