कोटा. आज यानि (5 जून) को विश्व प्रर्यावरण दिवस है. इस मौके पर शहर में कई आयोजन किए गए. वहीं कोटा आरएसी बटालियन में पौधरोपण और स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकारी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यावरण दिवस मनाया गया.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोटा और झालावाड़ में हुए विभिन्न आयोजन आरएसी बटालियन द्वारा पौधरोपण के साथ-साथ आरएसी ग्राउंड की सफाई भी की गई. वहीं बच्चों की पर्यावरण संबंधित चित्रकारी और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने पर्यावरण बचाने के लिए कागजों पर अपने विचार चित्रों के माध्यम से बनाए.
आरएसी कमांडेंट नरेश काटोकी ने बताया कि आरएसी बटालियन पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही स्वच्छता का भी संदेश दे रही है. विगत दिनों में शहर के कई स्थानों पर जैसे कि मुक्तिधाम और चंबल नदी के किनारे घाटों की सफाई कर स्वच्छता का भी संदेश दिया गया. इस संबंध में पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
पौधरोपण और साइकिल रैली के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
झालावाड़ में वन विभाग ने 'बीट द एयर पॉल्यूशन' थीम पर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया. आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. टेरेस गार्डन पर पौधरोपण किया गया. इस दौरान झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर, वन विभाग के अधिकारी और आम जनता टेरेस गार्डन पर पौधे रोपकर उनमें पानी डाला.
इस दौरान साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया. यह रैली टेरेस गार्डन से शुरू होकर मंगलपुरा, गढ़ पैलेस, खंडिया तालाब से होते हुए झालरापाटन के गोमती सागर तालाब पर जाकर खत्म हुई. रैली खत्म होने पर गोमती सागर तालाब के किनारे पर भी अनेक लोगों ने पौधरोपण किया.
इस अवसर पर पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनेक लोगों ने अपने विचार रखे. लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया. वहीं साइकिल रैली में भाग लेने वाले लोगों को प्रसंशा पत्र भी दिए गए.