राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में वैश्य समाज का बसंत उत्सव कल, सैंकड़ों की संख्या में जुटेंगी महिलाएं - Jhalawar news

राजस्थान के झालावाड़ में पहली बार वैश्य समाज का वसंत उत्सव कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज की महिला प्रतिभागी भाग लेंगी.

Jhalawar news, झालावाड़ में बसंत उत्सव
झालावाड़ में बसंत उत्सव

By

Published : Feb 9, 2021, 5:12 PM IST

झालावाड़. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से झालावाड़ में बसंत उत्सव का कार्यक्रम आयोजन होगा. जिसमें जिले भर से सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी. बसंत उत्सव कार्यक्रम में डांस, नाटक, सहित अनेक प्रकार के खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.

झालावाड़ में बसंत उत्सव

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता ने बताया कि इस बसंती माहौल में जहां प्रकृति और मन में मस्ती, खुमारी छाई रहती हैं. इसी मस्ती को बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन झालावाड़ के 10 फरवरी 2021 को बसंत उत्सव का आयोजन कर रहा है. जहां प्रतिभागियों के लिए असीमित मस्ती, धमाल, लजीज खाना और अन्य कई आकर्षक कार्यक्रम किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना भी की जाएगी. कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और जगह को सैनीटाइज करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को बैठाया जाए.

यह भी पढ़ें.झालावाड़: स्कूल खुलते ही कोरोना का अटैक, 3 छात्राएं और 1 शिक्षिका मिली पॉजिटिव

वहीं महामंत्री नीलेश जैन ने बताया कि पूरे राज्य में पहली बार वैश्य समाज की ओर से इतने बड़े स्तर पर बसंत उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसको लेकर जिले भर में कई बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अलग अलग थीम दी गई है. उसी हिसाब से प्रतिभागी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न घटकों में बंटे हुए समाज को एकजुट करने का उद्देश्य रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details