झालावाड़.अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन की ओर से झालावाड के अग्रवाल सेवा सदन में बसंत उत्सव मनाया गया. जिसमे जिले भर की वैश्य समाज की महिलाओं ने भाग लिया. बसंत उत्सव कार्यक्रम में वैश्य समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गुप्ता मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि विजयवर्गीय समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय रही.
बसंत उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं की ओर से गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर की गई. जिसके बाद जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से स्वागत डांस प्रस्तुत किया गया. स्वागत समोराह के बाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें येलो क्वीन कांटेस्ट, सास बहू की नोक-झोंक, रेट्रो डांस, देशभक्ति डांस, हास्य नाटिका प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में महासम्मेलन की महामंत्री नीलेश जैन ने वैश्य समाज की महिलाओं की ओर से पूरे साल के दौरान किये कार्यों ब्यौरा प्रस्तुत किया गया.