झालावाड़. वैश्विक महामारी कोविड के विरुद्ध जंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर झालावाड़ के अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चिकित्सा विभाग के सहयोग से अग्रवाल सेवा सदन में निशुल्क कोरोना वेक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें झालावाड़ लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई.
अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके ओर से शहर में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया गया है कि लोग अपने परिवार में मौजूद 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आएं. ऐसे में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं और कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था अग्रवाल सेवा सदन में की गई हैं. जहां पर एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.